WhatsApp Telegram
Close This Ads

Rajasthan 12th Level CET Kya hai

Facebook
Rajasthan 12th Level CET Kya hai

Join Our WhatsApp Channel

Rajasthan 12th Level CET Kya hai- इंडिया के अंदर रहते हो और अपने 12वीं कक्षा पास कर ली है 12वीं कक्षा पास करने के बाद में आपको ज्यादातर जगह CET के बारे में सुनने को मिला होगा CET के बारे में सुनने के बाद में आपके अंदर सबसे पहला सवाल तो यह पैदा हो रहा होगा कि आखिरकार यह क्या है और यह परीक्षा आपको क्यों देनी है। और यदि यह परीक्षा आप नहीं दोगे तो उसे क्या नुकसान होगा यदि आपके अंदर यह सवाल मौजूद है तो आप सही जगह पर आ चुकै हो। क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल के अंदर हम आपको Rajasthan 12th Level CET Kya hai इसके संबंध में जानकारी प्रदान करने वाले हैं आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपके अंदर इसको लेकर कोई भी सवाल नहीं बचेगा।

Rajasthan 12th Level CET Kya hai

Rajasthan CET 12th Level के बारे में सुनने के बाद में आपके अंदर सबसे पहला सवाल तो यह पैदा हो रहा होगा कि आखिरकार इस परीक्षा को कौन आयोजित करता है और क्यों आयोजित करता है इस परीक्षा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोजित करता है। राजस्थान में पहले समय की बात कर जाए तो उसे समय पर जब भी कोई वैकेंसी निकलती थी तो उसके लिए राजस्थान के सभी उम्मीदवार फॉर्म भर देते हैं ।फॉर्म भरने के कारण काफी ज्यादा छात्र एक जगह से दूसरी जगह आते जाते थे जिसके कारण प्रशासन को भी काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता था और छात्रों को भी काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता था उदाहरण के तौर पर राजस्थान विधि कोई भी वैकेंसी निकलती है तो उसमें 15 लाख फॉर्म जरूर भारी में आते हैं एक वैकेंसी में यदि इतने सारे छात्र बैठेंगे तो इनमें छात्रों को भी आने-जाने मुसीबत का सामना करना पड़ता था।

  • साथ ही प्रशासन को भी काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता था और भर्ती में भी कई सारी गलतियां होने की संभावना रहती थी इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET की शुरुआत करी जो भी छात्र इस परीक्षा के अंदर बैठेगा तो परीक्षा देने के बाद में छात्र का एक स्कोर कार्ड जारी होगा फिर उसे स्कोर कार्ड के दम पर वह छात्र आने वाली अगली वैकेंसी में फॉर्म भर सकेगा। इस स्कोर कार्ड में आपका काम से कम 120 अंक से अधिक अंक होने चाहिए।
  • या कुल 40% अंकों से अधिक अंकों होने चाहिए तभी आप सेट के अंदर आने वाली वैकेंसियों में अप्लाई कर सकोगे अन्यथा आप किसी भी वैकेंसी के लिए अप्लाई नहीं कर सकोगे। यदि किसी कारणवश आपका स्कोर कार्ड में नंबर कम रह जाते हैं तो फिर आपको अगले वर्ष दोबारा से सेट की परीक्षा में बैठना होगा और अपना स्कोर कार्ड बढ़ाना होगा तभी आप दूसरी परीक्षा हो मैं भाग ले सकोगे।
  • अब जब भी कोई वैकेंसी निकलेगी तो केवल उन्हीं छात्रों को लिया जाएगा जिनके स्कोरकार्ड में अधिक अंक आए हैं। उदाहरण के तौर पर यदि कोई वैकेंसी आती है और उसमें यदि 10000 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है तो केवल उसे 15 गुना अधिक लोगों को इस परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा जिनके सेट के स्कोर कार्ड में 120 अंकों से अधिक अंक होंगे। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि छात्रों का बड़ी संख्या में आना जाना से जो समस्या पैदा होती थी वह भी बहुत कम होगी और जो परीक्षा की आयोजित करने वाली संस्था है वह भी परीक्षा को बहुत आसानी से आयोजित कर सकेगी।

Rajasthan 12th Level CET Benefit for student

  • इस भर्ती की वजह से छात्रों को एक जगह से दूसरी जगह में आने-जाने में जो समस्या का सामना करना पड़ता है वह समस्या भी काम हो जाएगी।
  • भारती की वजह से ज्यादा तरह से छात्र बाहर हो जाएंगे जो की परीक्षा के लिए पत्र नहीं है जिनके कारण बे मतलब की परीक्षा में भीड़ बढ़ जाती है और अच्छी तरीके से व्यवस्था नहीं हो पाती है।
  • एक बार सेट परीक्षा में अच्छा स्कोर कार्ड बना लेने के बाद में छात्र सेट के अंदर आने वाली सभी वैकेंसी में भाग ले सकेगा ।
  • इससे छात्र के मस्तिष्क पर जो वैकेंसियों को लेकर भ्रांति थी वह भी कम होगी।

इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके अंदर Rajasthan 12th Level CET को लेकर काफी सारे सवाल मौजूद होंगे आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको अपने सभी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मिल चुका होगा आशा करते हैं कि जिस उम्मीद को लेकर आपके आर्टिकल को पढ़ने आए थे। वह इच्छा थी जरूर पूरी हो गई होगी यदि आपके अंदर फिर भी इनको लेकर कोई नए सवाल बचतात है। तो आप बिना किसी समस्या के हमसे इस बारे में सलाह ले सकते हो।

Leave a Comment